बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार सेरीमोनियल गार्द की शानदार सलामी के पश्चात शुरु हुआ निरीक्षण, मौजूद रहे तमाम ऑफिसर्स**कार्यालय की व्यवस्था जांचते हुए राजकीय अभिलेखों को परखा, मैनुअली अपडेट रखने पर दिया जोर**प्रभारी निरीक्षक फोर्स के पूरे इस्तेमाल पर दें ध्यान, कर्मचारियों की सुख-सुविधाओं का भी रखें ख्याल**पीड़ित की मदद के लिए आगंतुक डेस्क व महिला डेस्क को और अधिक सक्रिय करने के दिए निर्देश**लंबित मालों के निस्तारण न कराए जाने पर कप्तान दिखे खफा, जल्द रिजल्ट दिखाने के दिए स्पष्ट निर्देश**समस्या होने पर जनता सबसे पहले थाने का रुख करती है, जरूरी है कि थानों पर उनकी बातों को सही तरीके से सुना जाए और समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाए – एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल
आज दिनांक 25.05.2024 को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कोतवाली रानीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। कोतवाली आगमन पर मातहत द्वारा अभिवादन करने के पश्चात सेरिमोनियल गार्द द्वारा पुलिस कप्तान को सलामी दी गई। तत्पश्चात श्री डोबाल द्वारा थाना भवन एवं कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था एवं मैन्टिनेंस का बारीकी से निरीक्षण कर महत्वपूर्ण राजकीय अभिलेखों को जांचा।अभिलेखों को अपडेट रखने के निर्देश देने के पश्चात एसएसपी द्वारा कुर्की वारंट के निस्तारण में तेजी, लापता हिस्ट्रीशीटर को खोजने, सीसीटीएनएस में जीडी ऑनलाइन रखने के साथ ही कनेक्टिविटी की कोई समस्या आने पर प्राथमिकता के आधार पर टेक्निकल कमियों का निस्तारण करने पर जोर दिया गया।महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त कर्मचारियों को उत्तराखण्ड पुलिस एप एवं उसके कंटेंट गौरा शक्ति का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार एवं आगंतुकों विशेषकर महिलाओं के मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवाने हेतु प्रोत्साहित करने तथा उनकी समस्या को अच्छी तरीके से सुनकर निस्तारण के उपाय करने के निर्देश देने के साथ ही श्री डोबाल द्वारा कर्मचारी बैरक,
भोजनालय एवं शस्त्रागार में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए सभी स्थानों पर कुड़ेदान रखने एवं डेंगू से रोकधाम के लिए किटनाशक के छिड़काव के दिशा-निर्देश दिए। मालखाना निरीक्षण के दौरान श्री डोबाल द्वारा लंबित मालों के निस्तारण में शिथिलता बरतने पर नाराजगी दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक रानीपुर एवं मालखाना मोहर्रीर को स्पष्ट शब्दों में लंबित माल मुकदमाती के नियमानुसार निस्तारण हेतु क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में कमेटी तैयार कर गंभीरता के साथ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए।उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया कि निर्धारित सिड्यूल के अनुसार कोतवाली में तैनात विवेचकों का ओ.आर. लेकर लंबित विवेचनाओं को समय से पूर्ण कराना अपनी प्राथमिकताओं में रखें ताकि पीड़ित को जल्द न्याय मिल पाए। अंत में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कोतवाली में तैनात सभी अधिकारी/
कर्मचारी गण से उनकी समस्या की जानकारी लेते हुए प्रभारी निरीक्षक रानीपुर को मैन पावर के सही तरीके से इस्तेमाल एवं कर्मचारियों की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध पंकज गैरोला,एएसपी/सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।