बजरंग दल ने किया खानपुर विधायक उमेश कुमार का पुतला दहन

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार (संसार वाणी) बजरंग दल महानगर द्वारा गौ हत्यारो गौ तस्करों का समर्थन करने वाले खानपुर विधायक उमेश कुमार का पुतला दहन किया।बजरंग दल के कार्यकर्ता महानगर संयोजक अमन स्वेडिया के नेतृत्व मे बहुत बड़ी संख्या मे राजपुर रोड स्थित एबनर पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए। और वहां से इंदिरा मार्केट होते हुए लैंसडाउन चौक गौ हत्यारो, गो तस्करों का विरोध करते हुए पहुंचे जहां पर खानपुर विधायक उमेश कुमार के विरोध में सभी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए।कार्यकर्ता अत्यंत आक्रोश मे थे प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा ने कहा था कि जिस सनातनी गौ भक्त हिंदू समाज के मान बिंदुओं की रक्षा का पहला चरण गौ माता से प्रारंभ होता है उसी गौ माता को कटवाने की और तस्करी करवाने की जिम्मेदारी खानपुर विधायक उमेश कुमार ने ली है जो दुर्भाग्य से हिंदू है और कलनेमी के

रूप में हिंदू होने के बाद भी हिंदू मान बिंदुओं को कुचल रहा है चुनौती दे रहा है और निरंतर गौ हत्यारोंके पक्ष में खड़ा होता है। पूर्व में पुलिस के द्वारा गौ हत्यारेपर की गई सख्त कार्रवाई और एनकाउंटर में घायल हुए गौ हत्यारों के पक्ष मे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया जिससे तभी से हिंदू समाज में उक्त विधायक के प्रति आक्रोश पनप रहा विगत 8 सितंबर को खानपुर बालावाली क्षेत्र में गौ मांस के साथ पकड़े गए वाहन और गौ हत्यारो द्वारा सात कुंटल से अधिक गौ मांस से भरे वाहन को साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से वाहन को अपने लोगों द्वारा आग लगवा दिया गया व चालक को बचानेके लिए उमेश कुमार ने मुस्लिम जमात की भीड़ इकट्ठी मौके से भगा दिया गया मौके पर उपस्थिति बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से बहस कर उनको अपमानित करने लगा जबकि मौके पर पुलिस प्रशासन के द्वारा गौ हत्यारे के प्रतिरोध व्यक्त करने वाली सनातनी भीड़ को समझने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा बुलाया गया था परंतु मौके पर उमेश कुमार ने गौ हत्यारे मुसलमान का बचाव किया और पुलिस प्रशासन से ही संघर्ष की मुद्रा में आए इसमें पुलिस के द्वारा गंभीर कानूनी धाराओं में खानपुरविधायक उमेश कुमार पर मुकदमे दर्ज किए गए उसके बाद क्षेत्र में खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगातार अपमानित किया गया उसके विरोध में बजरंग दल सड़कों पर उतरा और पूरे प्रदेश में खानपुर विधायक उमेश कुमार के पुतले जलाए और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में चेतावनी दी उक्त जिहादी मानसिकता से परिपक्व गौ हत्यारों को समर्थन करने वाले खानपुर विधायक उमेश कुमार के विरुद्ध संघर्ष की मुद्रा में लामबंदी करेंगे और घर-घर जाकर उक्त विधायक के कुकर्मों को लोगों को बताया जाएगा मौके पर सैकड़ो बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से अमित मुलतानीया, सूरज चौधरी, सौरभ गौतम, शंशाक घिडिय्याल, अशोक प्रजापति मन्नू पाल, हरीश सेठी, हरीश पन्नू, अनिल चौहान, सचिन गुजराती, प्रेम सेठ्ठी, विशाल चौधरी, कपिल गोगिया, राशीराम वर्मा, अशोक वर्मा, हरीश कोहली, यशविंदर, सत्यम प्रजापति, यशवंत मौर्य सुमित राघव उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता, करण सिंह, अमित ध्यानी, अजय निषाद, अमित उमंगई व अन्य कार्यकर्ता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!