ऋषिकुल मैदान में लगे मेले में मछलियों का एक्वेरियम बना आकर्षण का केंद्र” “विभिन्न प्रकार के झूलो ने मचाई धूम

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार (संसार वाणी) ऋषिकुल मैदान में श्रीगणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर भव्य पूजन और मेला का आयोजन किया गया था। इसको लेकर पूजन समिति के साथ ही मेला समिति का भी गठन किया गया। ऋषिकुल मैदान पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। आयोजन को लेकर विद्वान पंडित के द्वार वैदिक मंत्रोचारण से भूमि पूजन का कार्य संपन्न कराया गया था।और पूरे विधि विधान के साथ पंडाल में गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा भी किया गया। कुछ दिन पूर्व श्री गणेश विसर्जन के उपरांत भी मेला अभी तक चल रहा है। इस मेले में विशेष तौर पर झूलो के साथ – साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए बहुत सारी चीजों को भी आयोजन कराया गया है। सार्वजनिक पंडाल में विस्तृत सजावट और थीम पर आधारित कार्यक्रम को आयोजित गया हैं। इस मेले में दुकानदारों ने विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए हुए है।

चारो दिशाओं में फैले मेला क्षेत्र में समिति ने अलग-अलग व्यवसाय से संबधित दुकानें लगवाई हैं। मेले में एक तरफ महिलाओं के लिए प्रसाधन की दुकानें क्रम से लगवाई गई हैं।। यहां महिलाओं की काफी भीड़ दिखाई देखने को मिली। इसी क्षेत्र में दूसरी तरफ घरेलू सामान के साथ झूले वालों को भी स्थान दिया गया है। यहां भी महिलाएं अपने बच्चों के साथ हवाई झूला सहित अन्य झूलों का लुत्फ उठाती नजर आई। इन सभी झूलो के मालिक गुलाटी जी है जो पिछले कई वर्षो से हर वर्ष अपने झूले की सेवा ऋषिकुल मैदान में देते आए है। जबकि मेला क्षेत्र के दूसरी दिशा में एक तरफ कपड़ों के दुकानों की श्रृखंला लगवाई गई है। मेले में दोपहर के बाद धीरे-धीरे दर्शको की संख्या बढनी शुरु हो जाती है। मेले में उपस्थित सभी लोगो में एक अलग तरह का उत्साह और उमंग देखने को मिला। सम्पूर्ण मेले में झूलो के साथ – साथ मछलियों का एक्वेरियम वाला भाग बहुत आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसमे लोगो को तरह तरह की सुंदर मछलियों को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसे देखकर लोगो में बहुत ही उत्साह देखने को मिला। और एक्वेरियम को देखकर बच्चो के चेहरे पर खुशी की लहर अलग ही दिखाई दे रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *