बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) श्री गुरु नानक देव जी धर्म प्रचार समिति ने दिया जिलाधिकारी हरिद्वार को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन हर की पौड़ी पर सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री ज्ञान गोदड़ी साहिब जी के लिए मूल स्थान के लिए सिख समाज पिछले कई वर्षों से मांग करता आ रहा है। गुरुद्वारा श्री ज्ञान गोदड़ी साहिब जो की हरिद्वार हर की पौड़ी पर ब्रह्मकुंड के पास स्थित था जिसे सौंदर्यकरण के नाम पर एक्वायर करके सौंदर्यकरण के पश्चात उसे सिख संगत के हवाले नहीं किया गया उस स्थान पर जबरन कब्जा जमाए बैठे लोगों से आजाद करने करने के लिए सिख संगत एवं गुरु नानक नाम लेवा संगत द्वारा कई वर्षों से संघर्ष चला आ रहा है।

जिसके चलते प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार के पास गंगा किनारे जहां पर गुरुद्वारा श्री ज्ञान गोदड़ी साहिब के मूल स्थान के लिए धरना लगाया गया था उस स्थान पर कुछ लोगों द्वारा सिख समाज को गुमराह करके यह कहा जा रहा है कि प्रशासन द्वारा गुरुद्वारा श्री ज्ञान गोदड़ी साहिब के लिए सरकार द्वारा यह स्थान दे दिया गया है और यहां पर गुरुद्वारा बन गया है। सभी तरफ बड़े-बड़े होल्डिंग लगाए गए हैं जिस पर लिखा गया है गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा रजिस्टर्ड।महोदय अगर सरकार द्वारा वह जगह गुरुद्वारा श्री ज्ञान गोदड़ी साहिब के लिए दी गई है तो उसके कागजात उपलब्ध कराए जाने की कृपा करें ताकि सिख संगत को पता चल सके कि यह जगह उत्तराखंड सरकार द्वारा सिख समाज को गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहिब के लिए दी है अन्यथा यह लोग सिख कौम को गुमराह करके वहां पर गुरुद्वारा होना बताकर फंड इकट्ठा कर रहे हैं



तथा व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी का मैप तक डाला गया हैजो की बहुत गलत एवं धर्म के खिलाफ है। सिख समाज की भावनाओं को गुमराह किया जा रहा है महोदय से निवेदन है अगर वह जगह नहीं दी गई तो इसकी जानकारी भी अवश्य दे जिस से सिख संगत को पता चल सके कि सिख संगत को अभी तक सरकार द्वारा कोई भी स्थान नहीं दिया गया है। उस स्थान पर गोलक रख कर और गलत तरीके से रसीद काट कर धन इकट्ठा किया जा रहा है उस पर भी कार्यवाही की जाए। महोदय हमारी आपसे अपील है कि गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहिब मूल स्थान सिख कौन के हवाले किया जाए ताकि पिछले कई वर्षों से चले आ रहे विवाद को समाप्त किया जा सके और आपसी भाईचारा इसी प्रकार बना रहे कोई टकराव की स्थिति पैदा न हो। इसलिए आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहिब का मूल स्थान हरिद्वार हर की पौडी है को सिख समाज के हवाले किया जाए मौके पर श्री नानक देव धर्म प्राचार समिति के संरक्षक बाबा पंडत, अध्यक्ष सूभा सिंह ढिल्लो, सचिव अनूप सिंह सिद्धू, उपाध्यक्ष हरभजन सिंह बाजवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष करम सिंह, कोषाध्यक्ष उज्जल सिंह, कार्यकारिणी सदस्य लाहौरी सिंह, हरभजन सिंह, सुदीप सलूजा,बलविंदर सिंह, सरदारा सिंह,मनजीत सिंह, मीडिया प्रभारी बिक्रमजीत सिंह, उपस्थित रहे l