पर्वतीय मैदानी एकता मंच की एकता की संदेश यात्रा में उमङा जनसैलाब…..

बिक्रमजीत सिंह


हरिद्वार (संसार वाणी) पर्वतीय मैदानी एकता मंच ने हर की पौड़ी पर गंगा पूजन कर मां गंगा से आशीर्वाद लेकर हर की पौड़ी से ललतारा पुल सिंह सभा गुरुद्वारे तक एक विशाल जनजागरुक रैली का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपना योगदान दिया और

…………पर्वतीय मैदानी एकता जिंदाबाद…………… ….………हमारा इरादा नेक है उत्तराखण्ड एक है……… …..भाईचारे को बढ़ाना है नफरत को मिटाना है……..

ऐसे कई नारों के साथ हरिद्वार गूंज उठा पर्वतीय मैदानी एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि हमारी रैली का उद्देश्य एकता को बढ़ावा देना और लोगों को जागरूक करना है जो आजकल कुछ चंद लोगों के द्वारा समाज को बहकाने का काम किया जा रहा है। उन बुराइयों को दूर करने और उन लोगों की मानसिकता को ठीक करने की हमारी ये पहल है लेकिन ये तो अभी शुरूआत है। आगे भी हमारे द्वारा ऐसे कई कदम

उत्तराखण्ड की आवाज़ बनकर उठाए जाएंगे महिला प्रदेश अध्यक्ष किरन सिंह ने बताया जल्द ही पर्वतीय मैदानी एकता मंच एक विशाल जनजागरूक रथयात्रा का आयोजन करने जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में लोग रहेंगे और उत्तराखण्ड की एकता की बात करेंगे साथ ही उन्होंने सभी का धन्यवाद किया रैली को सफल बनाने के लिए, और वहीं संगठन मंत्री सुरेंदर ठाकुर ने बताया के हरिद्वार एक ऐसा तीर्थ स्थल है जहां पर मोक्षदायनी मां गंगा की धारा बहती है जहां पर देश विदेश से श्रद्धालु अपने कष्टों का निवारण करने के लिए आते हैं। यहीं से चार धाम यात्रा की शुरुआत होती है हरिद्वार को शास्त्रों में और देवताओं द्वारा मुक्ति का द्वार कहा गया है और हमें गर्व महसूस होता है कि हम हरिद्वार वासी हैं जो कि उत्तराखण्ड में ही है। आज की रैली से हमने सबको एकता का संदेश दिया है और आगे भी देते रहेंगे रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष पीके अग्रवाल, लक्ष्मी

कपरुवाण अग्रवाल महासचिव , अनीता तिवारी, आशिष तिवारी, संगठन मंत्री सुरेन्द्र ठाकुर, हरिद्वार जिलाध्यक्ष पवन ठाकुर, महिला प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह, प्रदेश सचिव संदीप कश्यप,महावीर चौधरी, राजेन्द्र प्राशर प्रदेश उपाध्यक्ष , अनिता तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष ,अरुणा शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला),लवकुमार दत्ता, रोहित कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सागर ठाकुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी बिक्रमजीत सिंह, प्रदेश सचिव अमित कुमार, सचिन गुर्जर, आराधना , रूबी, सीमा चौधरी, ममता झा, शांति विश्वास, पार्वती, दीपा, किरण, इत्यादि सैकड़ों की तादाद मे लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!