बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चंद्र पाण्डे ने अवगत कराया है कि आज 30 जनवरी 2026 को जनपद हरिद्वार में मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्राॅफी 2025 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन किया गया, जिसमें कुश्ती की 42 वेट कैटेगरी में प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें जनपद हरिद्वार के प्रतिभागियों द्वारा 30 गोल्ड, 02 सिल्वर एवं 06 ब्राउन्स मेडल प्राप्त किये एवं योगासन प्रतिभागियों ने 18 गोल्ड एवं 02 सिल्वर मेडल प्राप्त कर जनपद हरिद्वार का गौरव बढ़ाया।


इस अवसर पर उत्तराखंड योगा एसोसिएशन के सचिव रंजीत सिंह, नोड़ल मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्राॅफी 2025 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता युवा कल्याण विभाग, मुकेश कुमार भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पौड़ी गढ़वाल पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, बहादराबाद सोनू कुमार, भगवानपुर विक्रान्त चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी युवा कल्याण विभाग हरिद्वार जितेन्द्र पुण्ड़ीर, जिला क्रीड़ाधिकारी शबाली गुरूंग, उप क्रीड़ाधिकारी प्रदीप कुमार तथा युवा कल्याण विभाग से खेल प्रशिक्षक मुदस्सीर (समीर) तथा अन्य विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का सफल संचालन नोडल मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्राॅफी हरिद्वार मुकेश कुमार भट्ट द्वारा किया गया।









