बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) र संक्रांति पर्व पर वैदिक साधन आश्रम तपोवन देहरादून में आयोजित सत्यार्थ ग्रुप आफ इंडिया के ग्यारहवें अधिवेशन में सचिन राणा हीरो की प्रख्यात धार्मिक पुस्तक हम सबके हैं सियाराम जी के ग्यारह हजार निशुल्क सरलीकरण के वितरण पर कवि को सत्यार्थ ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य रत्न डॉ सौरभ आर्य व उनकी टीम द्वारा सम्मानित किया गया।इस महासम्मेलन के मंच पर ही कवि सचिन राणा हीरो ने हम सबके हैं सियाराम जी परिषद के गठन की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि यह परिषद समाज में अध्यात्मिक सामाजिक शैक्षणिक व सांस्कृतिक उदघोष का कार्य करेगा। समाज में नयी पीढ़ी को श्री राम जी के व्यक्तित्व व कृतित्व के पदचिन्हों से जोड़ने वाले सेतु का कार्य

करेगा।नशा मुक्ति व बुजुर्गों से संवाद स्थापित करने में हम सबके हैं सियाराम जी परिषद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के प्रयास करेगा । महासम्मेलन में पधारे देशभर के शिक्षाविद् व बुद्धिजीवियों ने कवि सचिन राणा हीरो के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए उन्हें हम सबके हैं सियाराम जी परिषद के गठन की शुभकामनाएं प्रेषित की है। ज्ञात हो कि कवि सचिन राणा हीरो हरिद्वार में मंच संचालक का भी प्रसिद्ध चेहरा है,जिनकी लोकप्रिय धार्मिक पुस्तक हम सबके हैं सियाराम जी सुंदर भजन व सुंदर काण्ड के सरलीकरण से सुसज्जित है। इसी कड़ी में कवि ने यह भी बताया कि वह शीघ्र ही श्री सत्यनारायण व्रत कथा का भी काव्य रुपांतरण करने जा रहे हैं जिसकी पुस्तक आने वाले दिनों में प्रकाशित होगी।









