बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार, (संसार वाणी) 20 नवम्बर “सा विद्या या विमुक्तये” सिद्धांत का अनुपालन करते हुए, मनुष्य शिक्षा के आलोक में अपने भविष्य की राह प्रशस्त करता है। इसी उद्देश्य को सार्थक करते हुए शिवडेल स्कूल पिछले ढाई दशकों से उत्कृष्ट शिक्षा का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। विद्यालय अब अपने स्थापना वर्ष के रजत जयंती महोत्सव को बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मना रहा है। विद्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी जी महाराज ने कहा कि शिक्षा मनुष्य को सच्चा मनुष्य बनाती है। यह ऐसी पवित्र ज्योति है, जो जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन करती है। उन्होंने बताया कि पिछले पच्चीस वर्षों में हरिद्वार के संतों, माननीयजनों, अभिभावकों तथा समाज के विभिन्न वर्गों से शिवडेल स्कूल को निरंतर स्नेह एवं सहयोग मिलता रहा है। रजत जयंती महोत्सव 21 एवं 22 नवम्बर 2025 को उत्साहपूर्वक आयोजित किया जा रहा है।

विद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थी इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे। शिवडेल की दोनों शाखाएँ—रानीपुर तथा जगजीतपुर—भारतीय पौराणिक कथाओं, संस्कृति और परंपराओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। प्रेस वार्ता में स्वामी शरद पुरी जी के साथ शिवडेल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य श्री रवि उपाध्याय, शिवडेल रानीपुर के प्रधानाचार्य श्री विपिन कुमार, तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। उत्तराखंड की संस्कृति, लोककला और पौराणिक परंपराओं को समर्पित यह सांस्कृतिक संध्या सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।









