हरिद्वार (संसार वाणी)बादशाहपुर साधन सहकारी समिति के डायरेक्टर पद के लिए हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं नसीरपुर कला के ग्राम प्रधान पति साजिद अंसारी ने अपनी माता समीना अंसारी को शानदार जीत दिलाई। तीन वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी पत्नी गुलनाज अंसारी को ग्राम प्रधान पद पर विजयी बनाकर अपनी राजनीतिक रणनीति और जनसमर्थन का मजबूत परिचय दिया था।
इस बार भी क्षेत्र की जनता ने उनके अब तक किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में समर्थन दिया और डायरेक्टर पद पर ऐतिहासिक विजय दिलाई।
लगातार तीन वर्ष से अधिक के प्रधान कार्यकाल में कराए गए जनहित और विकास कार्यों का सीधा असर इस चुनाव में देखने को मिला। जनता ने एक बार फिर साफ संदेश दिया कि क्षेत्र में साजिद अंसारी का प्रभाव, लोकप्रियता और विश्वास आज भी मजबूत है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जीत विकास, पारदर्शिता और भरोसे की जीत है। जनता को उम्मीद है कि साजिद अंसारी के नेतृत्व में समिति के कार्यों में और तेजी व पारदर्शिता आएगी।
क्षेत्र में साजिद अंसारी को राजनीति का “गेम प्लेयर” कहा जाता है, और इस जीत ने एक बार फिर उनकी रणनीति और जनसमर्थन को साबित किया है।









