बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार नरेश तोमर का हृदयाघात से निधन हो गया। शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।नरेश तोमर कई दशकों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सक्रिय थे और पत्रकारिता जगत में उनकी अलग पहचान थी। उनके निधन की खबर से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सहयोगियों ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि नरेश तोमर ने पत्रकारिता को हमेशा जनसरोकार से जोड़ा और सच्चाई को सामने लाने का साहस दिखाया।पत्रकारों व सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।