बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वणी) आखिरकार ना चाहते हुए भी भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों की तकदीर में वो काली रात आ ही गई जब उनको अपने घरबार और बच्चों को छोड़कर बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा जैसे कि आपको बता दें भारतीय किसान यूनियन टिकैत हरिद्वार के द्वारा काफी दिनों से ऐलान किया जा रहा था कि अपनी मांगों को लेकर और स्मार्ट मीटर की रोकथाम के लिए ऊर्जा भवन देहरादून पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा लेकिन पुलिस प्रशासन के होते हुए यह संभव न हो सका और आज देहरादून ऊर्जा भवन का घेराव करने जा रहे किसानों को बहादराबाद टोल प्लाजा पर पुलिस ने रोक ही दिया।


लेकिन जब पुलिस के द्वारा रोके जाने पर किसानों ने उनका विरोध किया तो पुलिस ने अचानक ही लाठीचार्ज का आदेश जारी कर किसानों पर लाठी बरसानी शुरू कर दी ट्रैक्टर ट्रॉलियों और गाडिय़ों में बैठे किसानों को अंदर जा जाके पुलिस के द्वारा लाठियों से मारा गया और आपको बता दें जिससे लगभग 25 से 30 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने बताया कि हरिद्वार में रहकर ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि हमारी ही पुलिस ने हमारे ऊपर इतनी बुरी तरह से लाठी चार्ज कर दिया जिससे हमें कुछ भी सूझबूझ ना रही और हम इधर उधर भागने को मजबूर हो गए लेकिन उन्होंने कहा कि हमें अपनी पुलिस से ये उम्मीद न थी हम तो केवल शांति से अपना धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देने के लिए देहरादून ऊर्जा


भवन की तरफ जा रहे थे पर अचानक पुलिस ने मामूली सी कहासुनी पर ही हम पर लाठी डंडों से वार करने शुरू कर दिए और हमारे बार बार समझाने पर भी पुलिस के अधिकारी नहीं माने, और आपको बता दें कि इस घटना में 25 से 30 किसान घायल हो चुके हैं जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल एंबुलेंस के द्वारा लेकर जाया जा चुका है भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि हम को हॉस्पिटल जाने के लिए एम्बुलेंस भी खुद भी बुलानी पड़ी पुलिस प्रशासन ने हमारी कोई सहायता नहीं की और हम डरने वाले नहीं हैं हम अपनी माँगें मनवाकर ही रहेंगे चाहे हमें गोली ही क्यूँ न मार दी जाए आज निहत्थे किसानों पर पुलिस के द्वारा लाठी डंडों से बुरी तरह से प्रहार किया गया है और अगर सरकार को लगता है


कि हम इससे डरकर पीछे हट जाएंगे तो ये सरकार की गलत फहमी है हमतो आर पार लड़ाई लड़ने के लिए भी तैयार हैं और हमारे लगभग सभी जगहों से किसान भाई हमारा सहयोग करने के लिए बहादराबाद टोल प्लाजा पर पहुंच चुके हैं और कुछ पहुंच रहे हैं और उन्होंने कहा की जो भी हमारे वरिष्ठ पदाधिकारियों को आदेश होगा हम उसकी पालना करेंगे तब तक हम यहीं बहादराबाद टोल प्लाज परगा धरना प्रदर्शन करेंगे और आपको बता दें किसानों के द्वारा यह साफ़ साफ़ बता दिया गया है की या तो देश में स्मार्ट मीटर रहेंगे या किसान और मौके पर भारी पुलिस बल और साथ ही पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.