कांवड़ यात्रा से संबंधित जिलाधिकारी की अपील….. क्या करें और क्या क्या न करें ?

बिक्रमजीत सिंह

क्या क्या करें:-

हरिद्वार 14 जुलाई 2025–जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कांवड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान पैदल कांवड़ यात्री निर्धारित रूट एवम् नहर पटरी (कांवड़ पटरी) का ही प्रयोग करें, पहचान पत्र (आधार, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) अवश्य साथ रखें, वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही खड़ा करें, वाहन में यात्रियों की सूची व यात्रा विवरण स्पष्ट रूप से चिपकाएं। जेबकतरों, उठाईगिरों व जहरखुरानी गिरोह से सतर्क रहें, अजनबी व्यक्तियों से कोई खाद्य पदार्थ न लें। केवल निर्धारित घाटों पर ही स्नान करें और गहरे पानी से बचें, कांवड़ को बीच सड़क पर न रखें बल्कि तय स्थानों पर ही रखें, रात्रि विश्राम केवल शिविरों या रैन बसेरों में करें, सड़क पर न रुकें। पुलिस प्रशासन कांवड़ यात्रियों की सहायता के लिए हैं, उनके दिशा-निर्देशों का पालन करें।

क्या–क्या न करें :- जिलाधिकारी ने कांवड यात्रा के दौरान क्या–क्या न करें, इस विषय पर जानकारी देते हुए अपील की कि यात्रा में हॉकी, बेसबॉल, तलवार, भाला, लाठी-डंडा आदि हथियारनुमा वस्तुएं न लाएं। नशीले पदार्थों (शराब, चरस, गांजा, भांग आदि) का सेवन न करें।जुगाड़ वाहनों का प्रयोग न करें। पैदल कांवड़ की ऊँचाई 7 फीट, झांकी की ऊँचाई 12 फीट से अधिक न रखें।रेल की छतों पर यात्रा न करें और पुलों से छलांग लगाकर स्नान न करें यह जानलेवा हो सकता है। झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही फैलाएं। संदिग्ध/लावारिस वस्तु दिखे तो न छुएं तुरंत पुलिस को सूचित करें।धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखें और प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग न करें। मोटरसाइकिल से साइलेंसर हटाकर न चलाएं। किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ साथ न रखें। डीजे/म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ही करें, वाहन के बाहर न लगाएं और शोबाजी या प्रतियोगिता से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!