खेल केवल शरीर को नहीं, बल्कि चरित्र को भी गढ़ता है…..प्रेमचंद अग्रवाल

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार (संसार वाणी) तायक्वोंडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के नेतृत्व में तायक्वोंडो उत्तराखांड द्वारा 42वी जूनियर क्योरुगी एवम 15वी पूमसे नेशनल जूडनयर एवम 39 वी क्योरुगी एवम 13वी पूमसेसब जूडनयर नेशनल तायक्वोंडो प्रडतयोडगता का आयोजन 23 से 24 जून के बीच हरिद्वार में स्थित प्रेम नगर आश्रम मल्टीपरपज़ हॉल मेंडकया गया डजसका शुभारांभ प्रेमचांद अग्रवाल पूववडवधान सभा अध्यक्ष के द्वारा डकया गया डजसमेडवडशष्ट अडतडि की भूडमका तायक्वोंडो फे डरेशन ऑफ़ इांडडया के महा सडचव श्री प्रभात कु मार शमावनेडनभाई प्रडतयोडगता मेंउत्तराखांड सडहत लगभग 1000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर रहे है जिसमें मुख्य रूप से उत्तराखांड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पोद्दुचेरी, तमिलनाडु, आांध्रप्रदेश, तेलेंगाना, छत्तीसगढ़, बिहार,बांगाल, सिक्कम, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, नगर हवेली दमन, और जम्मू कश्मीर,

के बच्चे प्रतिभाग कर रहे है प प्रतियोगिता में तायक्वोंडो उत्तराखांड के खिलाड़ी ने गणेश वांदना गढ़वाली डाांस योगा तायक्वोंडो का प्रदर्शन किया जिसको देख कर प्रेमचांद अग्रवाल ने कहा की इन छोटे छोटे बच्चे तायक्वोंडो देख कर मुझे अपना बचपन याद आता है मैं खुद वॉलीबॉल का राष्टरीय खिलाड़ी रहा हूँ मैं सभी खिलाड़ियों और उनके कोच का हार्दिक स्वागत करता हूँ जो देश भर सेआए है और उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूँ जिन्होंने ने लंबे समय से मेहनत की इन स प्रदर्शन किया जिसमें योगा जो हमे अपने अतीत सेजोडती है और जो हमारे देश का उभरता हुआ खेल है उसे देख कर मुझे बढ़ी खुशी हुई और मैं उनके उज्ज्वल भविष की कामना करता हूँ

तायक्वोंडो क्या होता है:- तायक्वोंडो मार्शल आर्ट का एक कोरियाई रूप है, जिसमें पंचिंग और किकिंग तकनीकों की विशेषता है, जिसमें सिर की ऊंचाई वाली किक, स्पिनिंग जंप किक और फास्ट किकिंग तकनीक पर जोर दिया जाता है। तायक्वोंडो एक पारंपरिक कोरियाई मार्शल आर्ट है, जिसका अर्थ है “लात मारने और मुक्का मारने का तरीका”। तायक्वोंडो में किया गया शारीरिक प्रशिक्षण उद्देश्यपूर्ण है और मानसिक आयुध के माध्यम से मन की शक्ति को बढ़ावा देता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *