बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) : उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी पर बवाल मचा है। यहां यात्रियों और दुकानदारों के बीच जमकर लात और घूंसे चले। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में लिया।मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हर की पौड़ी क्षेत्र में हुई है। जहां यात्रियों और दुकानदारों के बीच मामूली कहासुनी में बड़ा बवाल मच गया। दोनों पक्षों ने जमकर गाली-गलौज, लात-घूंसे और धक्का-मुक्की की। मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित कई लोगों को हिरासत में लिया। जिनमें दुकानदार राजा पुत्र रघुनंदन भगत, निवासी गुलाटी रेस्टोरेंट, नजदीक हर की पौड़ी और पवन पुत्र राजबहादुर, निवासी हर की पैड़ी शामिल है। वहीं, यात्री सीपू पुत्र वीरेंद्र, रोहित पुत्र अनूप लाल, वंश पुत्र जितेंद्र निवासी पंजाब, जालंधर को हिरात में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।कोतवाली प्रभारी ने कहा कि हर की पौड़ी एक ऐसा पवित्र स्थल है यहां देश-दुनिया से लोग आते है। अगर यहां कोई भी अशांति फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इसके अलावा प्रशासन ने व्यापारियों और यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।