स्वर्ण पदक विजेता शौर्य सैनी का ऑल इंडिया सैनी सभा की ओर से किया गया सम्मान

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार (संसार वाणी) रुड़की के शोरमा रेस्टोरेंट में ऑल इंडिया सैनी सभा की ओर वर्ल्ड डेफ शुटिंग चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण व रजत पदक जीतकर अपने देश का नाम रोशन करने वाले शौर्य सैनी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम चक्रवर्ती सूर्यवंशी सम्राट शुरसैनी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच का बहुत सुंदर संचालन कवि किसलय क्रांतिकारी के द्वारा किया गया।ऑल इंडिया सैनी सभा की पदाधिकारी के द्वारा स्वर्ण पदक विजेता शौर्य सैनी का शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। संगठन की कार्यकारिणी के द्वारा शौर्य सैनी का फूलमाला के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।संगठन की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किए जाने पर शौर्य सैनी ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।कार्यक्रम में सैनी समाज के नवनियुक्त शिक्षा विभाग उत्तराखंड में भाइयों और बहनों को संगठन के माध्यम से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष केपी सिंह सैनी जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने बच्चों को सही मार्गदर्शन एवं दिशा देनी चाहिए।जिससे वह अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सके।शिक्षा और खेलकूद का क्षेत्र ही क्यों ना हो और इसमें मां-बाप का परिश्रम बहुत होता है।जिला अध्यक्ष हरिद्वार समय सिंह सैनी जी ने कहा कि सैनी समाज का इतिहास बड़ा ही अमूल्य है।सैनी समाज में प्राचीन काल से बहुत से योद्धाओं के द्वारा देश के प्रति अपना सर्वसर निछावर किया है।उन्होंने कहा कि सैनी समाज की प्रतिभावान बालक बालिकाओं के साथ-साथ देश के बहुत से प्रतिष्ठित पदों पर कार्य कर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं।उन्होंने स्वर्ण पदक विजेता शौर्य सैनी को शुभकामनाएं देते कहा कि आगामी ओलंपिक में शौर्य सैनी स्वर्ण पदक के साथ देश का नाम रोशन करेंगे।और युवा शौर्य सैनी से प्रेरणा लेकर खेलो के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी देश का नाम रोशन करेंगे।कार्यक्रम में संगठन प्रदेश महासचिव कर्म सिंह सैनी,प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सैनी,चंद्रभान सैनी,महेंद्र सिंह सैनी,डॉ रजनीश सैनी,प्रदेश मिडिया प्रभारी एड आशीष राष्ट्रवादी,आशीष सैनी,गौरव सैनी,विजय सैनी,सूर्यकांत सैनी,इ सुंदर पाल सैनी ,पंकज सैनी,ऋषिपाल सैनी,जितेंद्र सैनी,सुविज्ञ सैनी,नेहा सैनी,ममता सैनी,सुदर्शना सैनी के साथ साथ सैकड़ो समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *