हरिद्वार को आर्थिक राजधानी बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान: पंकज शांडिल्य

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार राकेश उपाध्याय के स्वास्थ्य लाभ हुआ, रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान आयोजित हरिद्वार। रैंकर्स हास्पिटल संस्थापक पंकज शांडिल्य ने कहा कि राकेश उपाध्याय ऐसी शख्सियत रखते हैं, उनके दरवाजे से कोई खाली नहीं गया, जिनकी जैसी पात्रता रही, दोनों हाथों से देते रहे हैं । प्रत्यक्ष अप्रत्याक्ष रूप से लाखों लोगों को आजीविका चल रही है।‌गौरतलब है कि हरिद्वार में सिडकुल की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान के साथ हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाले पूर्वांचल समाज के मशहूर उद्योगपति एवं समाजसेवी श्रीराधे राधे ग्रुप के संस्थापक राकेश कुमार उपाध्याय का स्वास्थ्य खराब चल रहा है। देहरादून के मैक्स हास्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। उनके स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन की कामना को हरिद्वार के अखिल भारतीय संत समिति घाट पर आचार्य सागर झा के नेतृत्व में शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान का आयोजन किया गया है।‌ बताया गया कि राकेश उपाध्याय का शनिवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल में एंजियोग्राफी होने जा रहा है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना से रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय मंत्र का जाप कराया जा रहा है। इस मौके पर पंकज शांडिल्य ने कहा कि एक ऐसे महान पुरुष के स्वाथ्य लाभ हेतु रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान का आयोजन किया गया है।

जिन्होंने हरिद्वार को आर्थिक राजधानी बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व के औधोगिक घराने को हरिद्वार के सिडकुल में स्थापित कर,लाखो परिवार का निरंतर रोजी रोटी देने जैसा संसाधन दिया है। ऐसे में उनके दीर्घायु होना, हरिद्वार सहित सम्पूर्ण उत्तराखंड वासियो के लिए वरदान साबित होगा। आने वाले समय में सिडकुल हरिद्वार के बाद 2 अन्य औद्योगिक पार्क की स्थापना होने जा रहा है। राकेश उपाध्याय उत्तराखंड सरकार एवं निवेशक के बीच महत्तवपूर्ण कड़ी के रूप में कार्यरत है। आचार्य सागर झा, चिंतन भगत, धनंजय शास्त्री, पानदेव जोशी, विमल शुक्ला, दुर्गेश दि्वेदी, हिमांशु जोशी ने पूजन कार्य संपन्न कराया। इस मौके पर रामबाबू बंसल, अध्यक्ष महाराजा अग्रसेन घाट, रजत कुमार, सचिन चौधरी, पं दिनेश कपलटिया, विकास कुमार झा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *