श्रीमद् वाल्मीकिय श्रीराम कथा के लिए आज निकलेगी भव्य कलश यात्रा

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार कथा वाचक डॉ रामविलास दास वेदांती महाराज पहुंचे हरिद्वार। वशिष्ठ भवन धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में होने वाली श्रीमद् बाल्मीकिय श्रीराम कथा की भव्य कलश यात्रा बुधवार को ऋषिकुल महर्षि कश्यप घाट से प्रारंभ होगी एवं कथा स्थल श्री प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार तक पहुंचेगी। कलश यात्रा एवं श्रीमद् वाल्मीकिय श्रीराम कथा की तैयारी पूरी हो गई है।

समिति के पदाधिकारियों एवं आयोजकों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। कलश यात्रा में 51 सौ से अधिक महिलाओं के शामिल होने की संभावना है । कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ सुबह 7 बजे प्रारंभ होगी। कथावाचक वशिष्ठ भवन पीठाधीश्वर डॉ. रामविलास दास वेदांती महाराज का मंगलवार को प्रेमनगर आश्रम में आगमन हुआ। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनके उत्तराधिकारी शिष्य डॉ राघवेश दास वेदांती महाराज, राघवेन्द्र शर्मा, डॉ तरूण अग्रवाल मुख्य संयोजक सुनील सिंह, सीए आशुतोष पांडेय, अमित गोयल सहित समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने महाराज का स्वागत अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । कथा का वाचन रोज शाम 5 बजे से 08 बजे तक होगा। कथा स्थल पर पांडाल को भव्य रूप दिया गया है।

इसमें महिलाओं एवं पुरुषों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। मुख्य संयोजक सुनील सिंह ने सभी शहरवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कथा लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ विशाल गर्ग, जगदीश लाल पाहवा, रंजना शर्मा, सोनी राय, रंजीता झा, अपराजिता, रश्मि झा, अंजलि अग्रवाल, प्रियंका पांडेय, बृजभूषण तिवारी, पुरुषोत्तम लाल अग्रवाल, तरूण कुमार शुक्ल, हरिनारायण त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, वरूण कुमार सिंह , बीएन राय, चंद्रमणि राय, सहदेव शर्मा, दिनेश भारद्वाज, संतोष कुमार सहित अन्य सदस्यगण अथक प्रयास कर रहे हैं।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *