बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले क्रांतिवीर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव राजगुरु की 93 वीं पुण्यतिथि पर शहीद भगत सिंह जॉन (संबंद्ध उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार) के तत्वावधान में अपने इन प्रेरणा स्रोत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस पावन अवसर पर पर समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे सभी ने संकल्प लिया बलिदानियों के सपनों का भारत बनाने के लिए संघर्ष करेंगे पुनः
भारत को परतंत्र नहीं होने देंगे कार्यक्रम कैसे को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाज सेबी जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि स्वतंत्रता खून देकर मिली है पर देस के हालात निरंतर बिगड़ रहे हैं यदि अब नहीं संभाले तो जो स्वतंत्रता हमें खून देकर मिली है वह प्राण देकर भी नहीं प्राप्त होगी लोकतंत्र के उत्सव में सोच समझकर देश हित में अपने मतदान का उपयोग करें कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप कलरा प्रवीण कुमार परमानंद पोपली गुलशन शर्मा विकी तनेजा संदीप कपूर देवेंद्र चावला मुरारी वाधवा परविंदर सिंह गिल आदि बंधु उपस्थित थे