Synokem के 200 कर्मचारियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान…..

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार संसार वाणी आज दिनांक 15.07.2025, दिन मंगलवार को Synokem कंपनी में Haridwar Charitable Blood Center के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंपनी के सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसमें लगभग 200 कर्मचारियों ने रक्तदान किया Synokem कंपनी कई वर्षों से रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा रही है। कंपनी का उद्देश्य केवल व्यापारिक विकास नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाना है। शिविर का उद्देष्य लोंगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना है। रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है।Synokem परिवार समय-समय पर रक्तदान करता रहा है।रक्तदान जैसे कार्यों के माध्यम से कंपनी समाज के प्रति अपनी सेवा भावना को निरंतर प्रकट करती आ रही है और भविष्य में भी इस तरह के जनहितकारी कार्यों से जुड़ी रहने की प्रतिबद्धता जताती रहेगी सभी कर्मचारियों ने एक दूसरे का उत्साहवर्धन किया और इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश फैलाते हैं और लोगों को दूसरों की सहायता के लिए प्रेरित करते हैं। Synokem का यह प्रयास निश्चित रूप से अन्य संस्थानों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा। कंपनी के एचआर मनीष पाल ने सभी से रक्तदार करने की अपील भी की और उन्होंने कहा रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है,हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष भर में दो से चार बार रक्तदान करना चाहिए।और शिविर में रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में Synokem कंपनी से रंजन नायक, प्रशांत कुमार, विपिन बिष्ट, हरीश सकलानी, गिरीश बुगानी, मनीषपाल सिंह समाज सेवक सुशील कुलियाल आदि और भी सदस्य। उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!