बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्य आश्रम संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी ज्वालापुर के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ऋषिकुल विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया जिसका शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय शाह, डॉ रवि कुमार, डॉ पूनम पांडेय, डॉ रम्यता सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलदेव प्रसाद चमोली एवं शिविर संयोजक डॉ नवीन चन्द्र पन्त ने किया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्यनरत छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण रक्त परीक्षण एवं विभिन्न रोगों के निदान हेतु छात्रों का आवश्यकता अनुसार उपचार किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संजय शाह ने छात्रों को वर्षाकालीन रोगों के बारे में विस्तार से बताया तथा रोगों से सावधान रहने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए
उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और शास्त्रों में भी ‘शरीर माध्यम खलु धर्म साधनं’ ऐसा कहा गया है इसलिए शरीर का स्वस्थ रहना बहुत ही महत्वपूर्ण है महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलदेव प्रसाद चमोली ने सभी चिकित्सकों,सभी फार्मासिस्ट अधिकारीयों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया स्वास्थ्य शिविर में वार्ड के अन्य लोगों ने भी अपने स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार प्राप्त किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से योगेश पाण्डेय,आचार्य मनोज शर्मा,आचार्य प्रकाश तिवारी, सोहनलाल शर्मा, अमित शर्मा, महेंद्र सिंह, स्वाती,कोमल, सचिन ढौंढियाल ,अंकित जोशी,कमल किशोर, अथर्व, चिन्मय सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।