बिक्रमजीत सिंह
हरिद्वार (संसार वाणी) जिला हरिद्वार के भगवानपुर में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है।विशाल दंगल आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी सूर्यकांत सैनी उत्तराखंड पुलिस को पगड़ी पहना कर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि सूर्यकांत सैनी के द्वारा फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया गया। दंगल आयोजन के उपलक्ष पर सूर्यकांत सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के आधुनिक युग में भी आयोजन करता पुरानी परंपराओं को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं।क्योंकि यह हमारा भारतीय खेल है और प्राचीन काल से राजा महाराजाओं के समय से चला आ रहा है।उन्होंने आयोजन करता को शुभकामनाएं एवं सम्मान किया जाने पर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इस आयोजन में विभिन्न राज्यों के साथ-साथ देश के अन्य पहलवान भी शामिल हो रहे हैं।जिनमें नेपाल से देव थापा पहलवान,जम्मू कश्मीर जावेद गनी,बाबा निर्दोष पहलवान और जिला हरिद्वार से सलमान अली, सारिक अली,मौसम अली आदि पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।इस दंगल का आयोजन 16 अगस्त तक किया जाएगा। दंगल कमेटी से सलमान प्रधान, राजा कुरैशी,भुरा ठेकेदार,अंकित कुमार,आलोक वर्मा,रमेश ठाकुर आजाद,भूपेंद्र सैनी मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, मास्टर नरेश सैनी,रजत सैनी एवं दर्शक गण मौजूद रहे।