औद्योगिक पार्क की स्थापना से बदलेगी डंढ़ेडी गांव की तकदीर: पंकज शांडिल्य हरिद्वार

बिक्रमजीत सिंह

हरिद्वार (संसार वाणी) हरिद्वार में सिडकुल के बाद दूसरा सबसे बड़ा औधोगिक क्षेत्र, रुड़की के डंढेड़ी गांव में, उत्तराखंड औधोगिक पार्क स्थापना निति-2023 औद्योगिक स्मार्ट सिटी का निर्माण होने जा रहा है। रविवार को दौड़ प्रतियोगिता के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी दी गई। दौड़ प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 800 मीटर और 1600 मीटर की दौड़ में पहले तीन स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आरएल फाउंडेशन एवं रैंकर्स न्यूज के संस्थापक पंकज शांडिल्य ने कहा कि उत्तराखंड औद्योगिक पार्क स्थापना नीति 2023 के तहत जनपद हरिद्वार के डंढ़ेडी में औद्योगिक स्मार्ट सिटी स्थापित होना तय है। इसके लिए शासकीय नीति अंतर्गत भू अर्जन की जा रही है। यह औद्योगिक स्मार्ट सिटी विश्व की सबसे खूबसूरत और आर्थिक रूप से मजबूत संरचना होगी। इसका डिजाइन वाइटवेव के निदेशक स्वाति गोयल और आभा टेकड़ीवाल के निर्देशन में किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस पार्क का आर्थिक डिजाइन रोहित टेकड़ीवाल ऑफ बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पूर्व शाखा प्रमुख मनोज कुमार द्वारा किया गया है।पंकज शांडिल्य ने कहा कि हरिद्वार में प्रस्तावित औद्योगिक पार्क एक अनोखा और अभिनव पहल है जो भारत समेत संपूर्ण विश्व के कृषि एवं खाद्य उद्योग से जुड़े निर्माता एवं ग्राहकों को एक परिसर में केंद्रीकृत करने के लिए डिजाइन किया गया है।चाईना के यिवू एवं सूरत के डायमंड बुर्श तहत इस पार्क में कृषि और खाद्य संबंधी मैन्युफैक्चरर्स कच्चा माल उपकरण और तैयार उत्पाद एक ही परिसर में उपलब्ध होगा। इसके लिए निर्माता और ग्राहकों को लिए एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। पंकज शांडिल्य ने बताया कि औद्योगिक स्मार्ट सिटी के मद्देनजर परिवार में प्राथमिक शिक्षा से लेकर मेडिकल जैसी उच्च शिक्षा व्यवस्था के लिए संसाधन डिजाइन किया गया है इसके परिसर में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों को अन्य शहरों पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा और उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी।‌औद्योगिक परिसर में आवश्यक बिजली का 30% उत्पादन परिसर के भीतर सोलर फार्मिंग से मिलने लायक डिजाइन किया गया है। यह न केवल केवल पर्यावरण के लिए अनुकूल एवं ऊर्जा की सुरक्षा और स्थिरता को सुनिश्चित करेगा।

वहीं हरिद्वार में पर्यटन को बढ़ावा देने और एक रात ठहरने का संसाधन तैयार करने के लिए रागी और सोनाली नदी को विश्व स्तरीय नौकायन और एडवेंचर स्पाट के लिए डिजाइन किया गया है। इसके लिए चाईना मकाऊ के होटल वेनिशन और अमेरिका के होटल लास वेगास के तहत खूबसूरत मकान के अलावा स्पीड वोट शिकारा और हाउस बोर्ड के अनुसार डिजाइन किया गया है। पंकज शांडिल्य ने बताया कि उत्तराखंड में मेडिकल एवं वैलनेस टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए विश्व स्तरीय अस्पताल एवं मेडिकल अकैडमी को डिजाइन करना एक उत्कृष्ट पहल है। ऐसा होने पर उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।

बल्कि स्व बल्कि विश्व भर के मरीजों और छात्रों को आकर्षित करने में मदद करेगा।औद्योगिक पार्क नीति के तहत बनने वाले ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स स्थानीय लोगों के लिए अतिरिक्त आएगा एक महत्वपूर्ण साधन साबित होंगे। डंढेडी के महिला शक्ति के ऐतिहासिक मुहिम एक बेटी एक मकान के लिए परियोजना वरदान साबित होगी। यह कदम ने केवल आर्थिक विकास में मदद करेगी बल्कि सामाजिक और महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन होगा।यूथ फाउंडेशन डंढेड़ी (रजि0), डंढेड़ी औधोगिक क्षेत्र विकास सोसाइटी (रजि0), वूमेन एम्पॉवरमेंट क्लब ऑफ़ इंडिया, रैंकर्स न्यूज़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मल्कीत रौथान एवं शिक्षक राजीव सैनी ने किया।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!